Complete Blogging Course at just 299
ब्लॉगिंग में महारत हासिल करके अपने कौशल को अगले स्तर तक ले जाएं। इस व्यापक डिज़ाइन पाठ्यक्रम के साथ, आप ब्लॉगिंग के बारे में वह सब कुछ सीखेंगे जो आपको जानना आवश्यक है| ऑफर ख़तम हो रहा है फिर ये कोर्स 599 पे उपलब्ध होगा जल्दी करे.
Time ending Soon
Meet your instructor
My name is Sachin Bhatt मैं आपका प्रशिक्षक हूं जो आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में सब कुछ सिखाएगा।
मैं सात साल से अधिक समय से डिजिटल मार्केटिंग में हूं। मैं पढ़ाने के साथ-साथ कई सफल ऑनलाइन व्यवसाय चलाता हूं।
मैं एक लेखक, ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर, तकनीकी उत्साही, YouTuber, पॉडकास्टर, और बहुत कुछ हूँ।
आप सचमुच मुझे हर जगह ऑनलाइन पा सकते हैं। इसका एक सबसे बड़ा कारण है: मुझे लोगों को पढ़ाने और उनकी समस्याओं को हल करने के साथ-साथ नई चीजों के साथ प्रयोग करना पसंद है।
आप मेरे साथ सोशल मीडिया पे जुड़ सकते है मै इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पे उपलब्ध हु ।
आज ही ब्लॉग्गिंग करना सीखे.
Invest in knowledge
Everything you need
in one package
Blogging Course
₹299 *one time payment
Common Questions
Blogging का मतलब होता है वो सभी कार्य जो की एक Blogger अपने Blog में नियमित रूप में करता है, जैसे की अच्छे informational blog post करना, उसकी design सुधारना, seo करना, linking करना, sharing करना इत्यादि.
ये सभी कार्यों को मिलाकर इसे Blogging कहा जाता है. वहीँ Blogging करने के लिए आपके पास जरुरत के सभी खूबियाँ मेह्जुद होनी चाहिए. यदि नहीं है तब आप उन्हें दूसरों से सीख जरुर सकते हैं.
ब्लॉग्गिंग के प्रकार
आपको blogging के बारे मैं थोडा बहुत idea तो आ गया होगा. अगर blogging का मतलब knowledge शेयर करना है, तो ये professional blogging क्या होता है? जैसे की मैंने आपको पहले बताया था, के हम अगर कोई चीज़ professionally करते हैं, तो इसका ये मतलब होता है के हम उससे कुछ income करना कहते हैं. इस तरह से blogging को हम दो category में divide कर सकते हैं.
1. Personal or Hobby Blogging
2. Professional Blogging
Personal Blogging: Personal या Hobby bloggers वो होते हैं, जिनके पास कुछ story or experience होता है शेयर करने को. वो अपने बारे में हो सकता है, या फिर और किसी के बारे में. इन्हें blogging से पैसे कमाना नहीं होता है.
ये तो बस एक hobby के तोर पर blogging करते हैं. वहीँ इनके पास specific strategy या plan नहीं होता. ये बिना किसी motive के शेयर करते हैं. ये बस blogging को time pass के तोर पर करते हैं.
Professional Blogging: वहीँ Professional Bloggers वो होते हैं, जो blogging करके इतना money earn कर लेते हैं के, उनसे उनका घर चल सके. ये उनके लिए एक तरह का business होता है. अब आप सोच रहे होंगे की कैसे ये professional blogger कमा लेते हैं.
तो में आपको बता दूँ की blogs या websites में जो आप ads देखते हैं, ये लोग इसी से पैसे कमाते हैं. वैसे ऐसे बहुत से उपाय है जिससे की ये bloggers अच्छा खासा revenue generate करते है अपने blog से. जैसे की : –
- Advertising
- Content subscriptions
- Membership websites
- Affiliate links
- Donations
- Ebooks
- Online courses
- Coaching या consulting
ये थे कुछ ऐसे उपाय जिससे ये अपने लिए income generate करते हैं